Posts

Showing posts from February, 2021

हल्दी से होने वाले लाभ।

Image
 हल्दी से होने वाले लाभ। हल्दी का प्रयोग भारतीय परिवारों में बहुत पुराने समय से हो रहा हैं। इस का कारण है भारत की वैदिक संस्कृति जिसमे "ऋषि मुनि" द्वारा हल्दी को एक बहुत ऊंचा स्थान दिया है। उन्होंने अपनी खोज से हल्दी के कुछ गुणों की व्याख्या की है। (1) हल्दी रोग प्रतरोधक क्षमता को बढ़ती है। (2) चोट लगने पर बहुत जल्द घाव को भर देती हैं। (3) त्वचा संबंधी रोगों के लिए लाभकारी है। (4) हार्ट अटैक की समस्या को दूर करती है। (5) शरीर की दूषित वायु को बाहर निकलती है। (6) अल्जाइमर की स्थिति में लाभकारी है। (7) घुटनों और जोड़ों के दर्द में लाभकारी है। (8) अनिद्रा की समस्या को दूर करती है। (9) डायबिटीज के लिए लाभकारी है। (10) कैंसर रोगियों के लिए लाभकारी है।

Benefits from Turmeric.

Image
 Benefits from Turmeric. Turmeric has been used in Indian families since ancient times. The reason for this is the Vedic culture of India in which turmeric has been given a very high place by "sage muni".  He has explained some properties of turmeric through his discovery.  (1) Turmeric increases immunity.  (2) Injuries heal the wound very soon.  (3) It is beneficial for skin diseases.  (4) Eliminates the problem of heart attack.  (5) The contaminated air of the body comes out.  (6) beneficial in the condition of Alzheimer's.  (7) It is beneficial in knee and joint pain.  (8) Eliminates the problem of insomnia.  (9) beneficial for diabetes.  (10) is beneficial for cancer patients