यज्ञ हवन क्या है और इसके लाभ।

यज्ञ हवन क्या है और इसके लाभ।




सत्य सनातन वैदिक परंपरा सदियों से चली रही है इन्हीं में से एक परंपरा है जिसे हम यह आंगन कहते हैं रामायण और महाभारत में भी और हवन का उल्लेख किया गया है अग्नि के माध्यम से ईश्वर की उपासना की प्रक्रिया को हवन यज्ञ कहते हैं माना जाता है कि यह हमारे जीवन में सकारात्मकता लेकर आता है

धर्म ग्रंथों के अनुसार यज्ञ और हवन कराने की परंपरा सनातन काल से चली रही है हवन को आज भी उतना ही शुभ लाभदाई माना जाता है जितना कि पहले माना जाता था यज्ञ के बिना कोई भी पूजा मंत्र जाप पूर्ण नहीं हो सकता सनातन काल से यह जो रावण की परंपरा चलती रही है हवन को वैदिक सनातन धर्म में शुद्धिकरण का एक माध्यम भी माना जाता है

हवन के जरिए आसपास की सभी दूषित वायु शुद्ध हो जाती है और शुद्ध वातावरण बन जाता है यही हवन की विशेषता है। बहुत सारे लोगों के मन में भ्रम है की हवन से भूत प्रेत आदि का इलाज किया जाता है यह कपोल पाखंड है

और कुछ नहीं कोई भूत-प्रेत नहीं होते। यह सभी अलग-अलग मनुष्य की बुद्धि का फेर है। इसीलिए हमेशा उन्नति के मार्ग पर चलते रहे यज्ञ हवन के बारे में अधिक जानकारी के लिए सत्यार्थ प्रकाश जरूर पढ़ें।



शोध संस्थानों के ताजा शोध नतीजे बताते हैं कि हवन वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ ही अच्छी सेहत के लिए जरूरी है। हवन के धुएँ से प्राण में संजीवनी शक्ति का संचार होता है। हवन के माध्यम से बीमारियों से छुटकारा पाने का जिक्र ऋग्वेद में भी है।

हवन के लिए पवित्रता की जरूरत होती है ताकि सेहत के साथ उसकी आध्यात्मिक शुद्धता भी बनी रहे।हवन करने से पूर्व स्वच्छता का ख्याल रखें। हवन के लिए आम की लकड़ी, बेल, नीम, पलाश का पौधा, कलीगंज, देवदार की जड़, गूलर की छाल और पत्ती, पीपल की छाल और तना, बेर, आम की पत्ती और तना, चंदन की लकड़ी, तिल, जामुन की कोमल पत्ती, अश्वगंधा की जड़, तमाल यानि कपूर, लौंग, चावल, ब्राम्ही, मुलैठी की जड़, बहेड़ा का फल और हर्रे तथा घी, शकर जौ, तिल, गुगल, लोभान, इलायची एवं अन्य वनस्पतियों का बूरा उपयोगी होता है।

हवन के लिए गाय के गोबर से बनी छोटी-छोटी कटोरियाँ या उपले घी में डूबो कर डाले जाते हैं। हवन से हर प्रकार के 94 प्रतिशत जीवाणुओं का नाश होता है, अत: घर की शुद्धि तथा सेहत के लिए प्रत्येक घर में हवन करना चाहिए।

 

हवन के साथ कोई मंत्र का जाप करने से सकारात्मक ध्वनि तरंगित होती है, शरीर में ऊर्जा का संचार होता है, अत: कोई भी मंत्र सुविधानुसार बोला जा सकता है।

हवन में अधिकतर आम की लकड़ियों का ही प्रयोग किया जाता है। और जब आम की लकड़ियों को जलाया जाता है तो उनमें से एक लाभकारी गैस उत्पन्न होती है जिससे वातावरण में मौजूद खतरनाक बैक्टीरिया और जीवाणु समाप्त हो जाते हैं। इसके साथ ही वातावरण भी शुद्ध होता है। बता दें गुड़ को जलने से भी यह गैस उत्पन्न होती है।

एक अन्य रिसर्च के मुताबिक यदि आधे घंटे हवन में बैठा जाए और हवन के धुएं का शरीर से सम्पर्क हो तो टाइफाइड जैसे जानलेवा रोग फैलाने वाले जीवाणु खत्म हो जाते है और शरीर शुद्ध हो जाता है।

 

 



Comments

Popular posts from this blog

How to assemble a pc under 20000 to 25000 rupees

Basic of hardware and software.

How to increase English reading speed.